लाला सियाराम इंटर कॉलेज
संस्था की स्थापना सन 1968 में स्वर्गीय श्री हाकिम सिंह राठौर जी के द्वारा की गई तब इस संस्था का नाम छात्र संघ विद्यालय था उसके बाद विद्यालय को आर्थिक रूप से श्री लाला सियाराम गुप्त ने सहयोग किया तथा भूमि की दृष्टि से स्वर्गीय श्री हीरा लाल पालीवाल जी ने अपनी भूमि विद्यालय को दान देकर इस ग्रामीण क्षेत्र को शिक्षित बनाने के लिए अलख जलाई जो आज तक जगमग आ रही है तब से लेकर अब तक इस संस्था के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासन के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं और आज उच्च पदों पर आसीन हैं
प्रबंधन टीम
मा0उमाशंकर पालीवाल
अध्यक्ष
डॉ0 विपिन चंद्र गुप्त
प्रबंधक
अवधेश कुमार
प्रधानाचार्य
विशेष संदेश
मा0उमाशंकर पालीवाल
अध्यक्ष
नमस्कार, प्रिय छात्र एवं छात्राओं आप लोग इस सदी के नायक हैं और बड़े होकर देश का नेतृत्व करेंगे इसलिए आप लोग अच्छे से शिक्षा को प्राप्त करें और लगातार उपलब्धियों को हासिल करते रहे संस्था आप लोगों को अच्छी शिक्षा के लिए समय-समय पर तकनीक के द्वारा एवं भौतिक रूप से अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है मेरा आप सभी लोगों को शुभ आशीर्वाद साथ ही अभिभावकों से अनुरोध है कि वह लोग अपने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता हेतु समय-समय पर संस्था में आकर एवं घर पर बच्चों की प्रतिक्रियाएं लेते रहें धन्यवाद
डॉ0 विपिन चंद्र गुप्त
प्रबंधक
प्रिय बंधुवर , माता पिता अभिभावक एवं विद्यालय के समस्त हितेषी गण।
लाला सियाराम इंटर कॉलेज सरसई नावर इटावा वेबसाइट पर आपका स्वागत एवं अभिनंदन है। निरंतर प्रगति के पथ पर सन 1968 से स्थापित इस संस्था को संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय हाकिम सिंह जी राठौर स्वर्गीय लाला सियाराम जी गुप्त, स्वर्गीय हीरालाल जी पालीवाल के अनंत योगदान से ग्रामीण आंचल में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। प्रारंभ में यह विद्यालय सन 1968जूनियर हाई स्कूल से प्रारंभ होकर सन सन 1978 से हाई स्कूल, 2000 से इंटरमीडिएट कला संकाय और सन 2015 से इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की शिक्षा प्रदान कर बट वृक्ष की भांति पुष्पित एवं पल्लवित हो रहा है। मुझे गर्व है कि हमारे विद्यालय ने प्रधानाचार्य, छात्रों, शिक्षकों, स्टॉफ एवं अभिभावको कड़ी मेहनत एवं संघर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में अपना उच्च स्थान संभव बनाया है
विगत वर्षों के उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम साझा करने पर मुझे गर्व है और प्रसन्नता है कि तदनुसार मानकों एवं अपेक्षाओं को भी ऊपर उठाया जा रहा है
आपसे अनुरोध है की विद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से जाने के लिए समय निकालें तथा आप सभी के सुझाव, विद्यालय की प्रगति में योगदान देंगे।
अवधेश कुमार
प्रधानाचार्य
मेरे संस्था के होनहार छात्र-छात्राओं एवं उनके भगवान रूपी माता पिता आप सभी को मेरा नमस्कार
छात्र एवं छात्राओं आप लोगों के द्वारा विगत वर्षों में संस्था का बहुत ही अच्छा रिजल्ट दिया गया जो बधाई योग्य है मेरी आशा है कि आप लोग इस संस्था से उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए जहां भी जाएंगे वहां संस्था का नाम ऊंचा करें गे
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था “शिक्षा ऐसी शेरनी का दूध है जो पिएगा वही। दहाड़ेगा लेगा” इसलिए आप लोग भी शिक्षा रूपी शेरनी का दूध पीजिए और विश्व में भारत का नाम ऊंचा करें एक बार पुनः सभी को मेरी शुभकामनाएं